How to get rid of Baldness: क्या झड़ रहे हैं आपके सिर के बाल? तो इन घरेलू उपायों से पाएं गंजेपन से छुटकारा

Prabhat khabar Digital

बालों का झड़ना आम समस्या है. खराब लाइफस्टाइल और खानपान का बुरा असर आपकी स्किन के साथ-साथ बालों पर भी पड़ता है.

| instagram

बाल झड़ने की समस्या सिर में इंफेक्शन, एलर्जी, विटामिन ए ओवरडोज, थायराइड, जेनेटिक या फिर हार्मोंस में परिवर्तन के कारण हो सकता है. गंजापन से निजात पाने के लिए आप धनिया का इस्तेमाल कर सकते हैं.

| instagram

आंवला और नीम की मदद से आप बालों को वापस पा सकते हैं. इसके लिए थोड़ा सा आंवले का पाउडर और नीम की पत्तियों को पानी में अच्छी तरह से उबाल लें. इस पानी से हफ्ते में दो बार अपने सिर को धोयें. इससे बालों का झड़ना भी रुक जायेगा और नये बाल भी उगने लगेंगे.

| instagram

फिश ऑयल में ओमेगा फैटी एसिड होता है जो कि पोषक तत्वों और प्रोटीन से भरपूर होते हैं. इसका इस्तेमाल करने से नए बाल उगने लगते हैं और साथ ही आपके बाल मजबूत भी होते हैं.

| instagram

प्याज को काटकर उसके दो हिस्से कर लीजिए. फिर जिस जगह के बाल झड़ गए हों वहां पर आधा प्याज काटकर पांच मिनट तक रगड़ें. आपके बाल झड़ने बंद हो जाएंगे. साथ ही नए बाल भी आने शुरू हो जाते हैं.

| instagram

अलसी में विटामिन बी पाया जाता है. जो बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है. अलसी के बीज में मौजूद विटामिन ई सिर में मौजूद कणों से छुटकारा दिलाता है. यह बालों की खोई चमक को वापस लौटाता है और बालों का गिरना कम करता है.

| instagram

| instagram