Shaurya Punj
होली का त्यौहार रंगों का त्यौहार कहा गया है.रंगो के त्यौहार के दिन अपने घर में रंग बिरंगी रंगोली बनाएं और सबको खुश कर दें.यह रंगोली डिजाइन आप अपने घर के हाॅल के साथ गेस्ट रूम या घर के बाहर भी बना सकते हैं.
फाल्गुन के महीने में रंगोली का त्यौहार पड़ता है.इस महीने में पेड़ पौधों में एक नई रौनक देखने को मिलती है.ऐसे में अगर आप ऐसी रंगोली डिजाइन बनाना चाहते हैं जो प्रकृति का प्रतीक हो तो फ्लोरल रंगोली डिजाइन बेस्ट रहेगी
होली के त्योहार पर भी आंगन में रंगोली बनाई जाती है. रंगोली को सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.
देखने में खूबसूरत इस डिजाइन को बनाना तो आसान है ही साथ ही साथ ये देखने में भी काफी भव्य लगेगी.इस रंगोली को आप कम जगह में रंगों या फूलों से भी बना सकते है
घर के आंगन में विशेष प्रकार की रंगोली बनाने के लिए कुछ खास तैयारियों की जरूरत नहीं पड़ती. बस कुछ चीजों का ध्यान रखकर ही रंगोली बनाई जा सकती है.
रंगों के कॉम्बिनेश का ध्यान रखें. तभी आप एक सुंदर और आकर्षक रंगोली बना पाएंगे.
इस खूबसूरत रंगोली को बनाने के लिए आपको कई ब्राइट शेड की जरूरत होगी ताकि इस रंगोली के साथ साथ आपका घर भी रंगों की तरह खिल जाए.