बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात ‘जवाद’, इन राज्यों में होगी भारी बारिश

Prabhat khabar Digital

उत्तर भारत में अचानक मौसम के करवट लेने की संभावना है. तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान का दबाव बन रहा है जिसका नाम 'जवाद' है.

Jawad Cyclone Latest Update | PTI

चक्रवाती तूफान ‘जवाद’ के असर से ओड़िशा, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है. दिल्ली एनसीआर, हरियाणा और पंजाब भी इससे प्रभावित होगा, ऐसा मौसम विभाग का कहना है.

Jawad Cyclone Latest Update | PTI

तूफान की वजह से अचानक तेज बारिश और आंधी चलने की संभावना है. इसकी तीव्रता बहुत ज्यादा होगी. उत्तर भारत सहित देश के अधिकतर हिस्सों से मानसून की वापसी हो रही है, लेकिन कुछ राज्यों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की आशंका जतायी गयी है.

Jawad Cyclone Latest Update | PTI

भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि 12 अक्टूबर को जोरदार बारिश होने के आसार हैं. जम्मू-कश्मीर में ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होने से घाटी में गर्मी से लोगों को राहत मिली है. रविवार रात से समूची कश्मीर घाटी में कई घंटे बारिश हुई.

Jawad Cyclone Latest Update | PTI

झारखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा. मौसम वैज्ञानिकों की मानें अगले दो से तीन दिनों में मानसून की हवा वापस हो जायेगी. इस दौरान राज्य में बारिश हो सकती है. 13 से 16 अक्टूबर तक राज्य के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. इसके बाद ठंड की शुरुआत हो जायेगी.

Jawad Cyclone Latest Update | PTI

बिहार की राजधानी पटना बेहतर मॉनसून के बाद प्रदेश में इस साल दीपावली और छठ पर सामान्य से कुछ अधिक ठंड पड़ने के आसार हैं. अधिकतम तापमान में गिरावट महसूस होने लगी है.

Jawad Cyclone Latest Update | PTI

मौसम विभाग ने 12, 13 और 14 अक्टूबर को केरल के छह जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौमस विज्ञानियों ने कोल्लम, पथनमथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम, एर्णाकुलम और इडुक्की जिलों में तीन दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट यानी भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.

Jawad Cyclone Latest Update | PTI