Shaurya Punj
Valentine Day 2023 Wishes:दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है!
Happy Valentine Day 2023
Happy Valentine Day 2023 Wishes:मेरे चेहरे की हंसी हो तुम
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम!
Happy Valentine Day 2023
Valentine Day 2023 Wishes: लोग कहते फिरते हैं जिसे हम प्यार करते हैं
लोग कहते फिरते हैं जिसे हम प्यार करते हैं
वो एक चांद का टुकड़ा है
पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूं
चांद उसका एक टुकड़ा है!
Happy Valentine Day 2023
Happy Valentine Day 2023 Wishes: कोई तारीख भूल जाऊं तो
कोई तारीख भूल जाऊं तो
थोड़ा हटके याद दिला देना रूठना मत
चाहे हालात कितने ही बुरे क्यों ना हो,
मुझे मोहब्बत है तुमसे यह भूलना मत
Happy Valentine Day 2023
Happy Valentine Day 2023 Wishes: दिल उनके लिए ही मचलता है
दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और संभलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा,
दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है
Happy Valentine Day 2023
Happy Valentine Day 2023: एक अदा आपकी दिल चुराने की
एक अदा आपकी दिल चुराने की,
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
चेहरा आपका चाँद सा,
और एक ज़िद हमारी चाँद को पाने की
Happy Valentine Day 2023
Happy Valentine Day 2023: मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं,
मैं हूं, फूल तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक नहीं
Happy Valentine Day 2023
Happy Valentine’s Day 2023: अब तो शाम-ओ-सहर
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा,
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से,
बस एक तुम्हें पाकर खुशियों से भर गया ये दामन मेरा
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे 2023
Happy Valentine’s Day 2023: आपके आने से जिंदगी कितनी
आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसाई है जो वो आपकी सूरत है
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है
Happy Valentine’s Day 2023