Happy Propose Day 2023 Wishes: हर रात उनकी याद में ... प्रपोज डे में ऐसे करें प्यार का इजहार

Shaurya Punj

Happy Propose Day 2023: फिजा में महकती शाम हो तुम
फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम
सीने में छुपाये फिरते हैं हम यादें तुम्हारी
इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम
Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023 | Prabhat Khabar Graphics

Happy Propose Day 2023: अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको
अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको
कितनी चाहत है ये बताना है तुझको
राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी
प्यार के सफर पे ले जाना है तुझको
Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023 | Prabhat Khabar Graphics

Happy Propose Day 2023: गुज़र रही है हर रात उनकी याद में
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा.
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा?
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा..!!
Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023 | Prabhat Khabar Graphics

Happy Propose Day 2023: ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे
ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे,
गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे,
एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन,
आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे
Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023 | Prabhat Khabar Graphics

Happy Propose Day 2023: कुछ दूर मेरे साथ चलो
कुछ दूर मेरे साथ चलो,
हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आँखों से,
वो बात मुँह जबानी कह देंगे.
Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023 | Prabhat Khabar Graphics

Happy Propose Day 2023: दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से मैंने तुम्हें ए सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है.
Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023 | Prabhat Khabar Graphics

Happy Propose Day 2023: ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं
ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं,
ना तुम्हारी याद में रोना चाहते हैं जब तक है
मेरी जिंदगी म तुम्हारे साथ होना चाहते हैं !
Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023 | Prabhat Khabar Graphics

Happy Propose Day 2023: अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको
अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको
कितनी चाहत है ये बताना है तुझको
राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी
प्यार के सफर पे ले जाना है तुझको
Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023 | Prabhat Khabar Graphics

Happy Propose Day 2023: उनकी निगाहें क्या कमाल करती हैं
उनकी निगाहें क्या कमाल करती हैं,
कभी हकीकत तो कभी अफसाना बयां करती हैं,
थम सी जाती हैं उस पल धड़कनें,
जब उनकी झुकी पलकें मोहब्बत का इजहार करती है
Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023 | Prabhat Khabar Graphics

Happy Propose Day 2023:  हर समय मुझे साथ तेरा चाहिए
हर समय मुझे साथ तेरा चाहिए,
तन्हा है हर लम्हा बस एहसास तेरा चाहिए।
जिंदा हूं अब तक, क्योंकि इकरार तेरा चाहिए,
ए-जान मुझे तो बस जीने के लिए प्यार तेरा चाहिए।
Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023 | Prabhat Khabar Graphics