Famous Tea Of India: भारत के हर राज्य की चाय का है अलग स्वाद, आपने कितनी पी है, देखें लिस्ट

Shaurya Punj

असम की रोंगा साहअसम के चाय बागानों के बारे में तो हम सबने सुना ही है. इन्हीं चाय बागानों की एक खास किस्म की चाय होती है रोंगा साह. असम में रहने वाले लोगों को इस चाय का स्वाद बेहद पसंद आता है. दिखने में ये चाय हल्के लाल और भूरे रंग की होती है.

असम की रोंगा साह | Twitter

असम की रोंगा साह

बंगाल की लेबू चायइस चाय को बिना दूध के कई मसाले मिलाकर बनाया जाता है. सबसे खास इसे तैयार करने के बाद इसमें नींबू निचोड़ा जाता है.

बंगाल की लेबू चाय | Twitter

बंगाल की लेबू चाय

नून चाय, कश्मीरकश्मीर में प्रचलित चाय के इस प्रकार को कश्मीरी चाय भी कहा जाता है.स्थानीय बोली में इसे नून चाय के नाम से जाता है.कश्मीरी में नून का अर्थ नमक होता है यानी यह चाय स्वाद में नमकीन होती है.इस चाय की एक खासियत और है.नून चाय का रंग गुलाबी होता है,

नून चाय, कश्मीर | Twitter

नून चाय, कश्मीर

हैदराबाद की इरानी चाय ये 19वीं शताब्दी में फारसियों के साथ बारत आई थी. इसमें खोया और हरी इलायची के साथ दालचीनी मिलाई जाती है.

हैदराबाद की इरानी चाय | Twitter

हैदराबाद की इरानी चाय

हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा चायकांगड़ा को उत्तर भारत की चाय की राजधानी के नाम से जाना जाता है. कांगड़ा रीजन में 19वीं सदी से ब्लैक और ग्रीन टी उगाई जा रही हैं. इस हिमाचली चाय में हरी और वनस्पति सुगंध होती है और इसका स्वाद हल्का तीखा लगता है. 

हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा चाय | Twitter

हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा चाय

सुलेमानी चाय, केरलये चाय केरल के मालाबार क्षेत्र से आती है.ये चाय दक्षिण भारत के कई राज्यों में लोगों की पसंदीदा ड्रिंक्स में से एक है.इस चाय मंग भी दूध नहीं मिलाया जाता.इ

सुलेमानी चाय, केरल | Twitter

सुलेमानी चाय, केरल

कहवा, कश्मीरआपका कश्मीर ट्रिप कहवा के बिना अधूरा है - मसालों और सूखे मेवों वाली हल्की चाय से यहां आने वाले हर यात्री को प्यार हो जाता है.कश्मीर में आपको स्टॉल या हर होटल में लोग कहवा परोसते हुए दिख जाएंगे.यहां की बर्फ बारी को सहन करने के लिए इससे बेस्ट चाय और कोई नहीं हो सकती.

कहवा, कश्मीर | Twitter

कहवा, कश्मीर