Durga Puja Pandal : पश्‍चिम बंगाल में ऐसे मन रही है दुर्गा पूजा, तस्वीरों में देखें पंडाल

Prabhat Khabar Digital Desk

कोलकाता पुलिस ने सोमवार से शुरू हुए दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान किसी भी आतंकवादी हमले को नाकाम करने के लिए अपने विशेष बलों के कमांडो की तैनाती सहित सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं.

Durga Puja Pandal news | pti

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उत्सव के दौरान विभाजनकारी और आतंकवादी संगठनों के शांति एवं सद्भाव को बिगाड़ने के खतरों को देखते हुए सभी प्रकार के एहतियाती उपाय किए गए हैं.

Durga Puja Pandal photo | pti

कोलकाता पुलिस ने शहर में 38 बिंदुओं पर अपने लड़ाकू बटालियन और विशेष मारक (स्ट्राइकिंग) बल के कमांडो और 31 त्वरित गश्ती दलों को तैनात करने का फैसला किया है.

Durga Puja Pandal pic | pti

आईपीएस अधिकारी ने कहा कि इस साल दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान शहर और उसके आसपास त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी.

Durga Puja in kolkata | pti

कोलकाता के दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम हिस्सों में तीन संभागों में, हमारे पास कम से कम 18 गश्ती दल होंगे और शेष समूह उत्तर और मध्य कोलकाता में तैनात रहेंगे. कम से कम 13 त्वरित प्रतिक्रिया दल भी तैनात किए गए हैं.

Durga Puja Pandal in bengal | pti

पश्चिम बंगाल सरकार ने आतंकवादी खतरों का हवाला देते हुए राज्य में दुर्गा पूजा उत्सव के मद्देनजर पुलिस को ‘अलर्ट' पर रखा है.

Durga Puja Pandal photo | pti

प्रमुख चौराहों पर कम से कम 13 विशेष ‘हेवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वॉड'(एचआरएफएस) को तैनात किया गया है.

Durga Puja Pandal | pti

मेट्रो स्टेशनों, बाजारों, शॉपिंग मॉल, लोकप्रिय स्मारकों और महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Durga Puja Pandal photo | pti

सभी सामुदायिक पूजा समितियों को पंडालों में पर्याप्त संख्या में स्वयंसेवकों को तैनात करने को कहा गया है ताकि संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही पर नजर रखी जा सके और किसी भी आपात स्थिति में पुलिस को समय रहते सूचित किया जा सके.

Durga Puja Pandal photo | pti

बड़े दुर्गा पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे और ‘वॉचटावर' स्थापित करना भी अनिवार्य है.

Durga Puja Pandal photo | pti