Prabhat khabar Digital
Christmas Tree Decorations Ideasखूबसूरत गिफ्ट पैकेट्स, कार्ड्स, रेड रिबन, बो और रेड बॉल की मदद से अपने घर के क्रिसमस ट्री को कुछ अलग अंदाज में डेकोरेट करें.
रेड थीम पर बना ऐसा क्रिसमस ट्री बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव लग सकता है. छोटे-बड़े रेड बॉल के साथ इस डिजाइन को फॉो करते हुए क्रिसमस ट्री डेकोरेट कर सकते हैं.
व्हाइट रिबन, व्हाइट बॉल की मदद से बहुत ही खूबसूरती से आप अपने घर के क्रिसमस ट्री को यूनिक तरीके से डकोरेट कर सकते हैं.
स्नो लुक वाले क्रिसमस ट्री का अलग ही आकर्षण होता है. रेड, सिल्वर और गोल्डने बॉल के साथ ऐसे क्रिसमस ट्री बहुत ज्यादा अट्रैक्ट करते हैं.
रेड बॉल और व्हाइट लाइट्स की मदद से अपने घर के क्रिसमस ट्री को बहुत ही आसानी से ऐसा लुक दे सकते हैं.
कलरफुल क्रिसमस ट्री बनाना है तो कलरफुल बॉल और लाइट्स के साथ इसे खूबसूरत अंदाज में डेकोरेट कर सकते हैं.
व्हाइट थीम पर बना यह क्रिसमस ट्री बिल्कुल हट कर है. सफेद रिबन, सेफेद बॉल और गोल्डन लाइट्स इसे आकर्षक बना रहे हैं.
इस क्रिसमस आप अपने घर पर ब्लू थीम पर क्रिसमस ट्री डेकोरेट कर सकते हैं. कलफुल लाइट्स के बीच ब्लू कलर को हाइलाइट करें.