Budget 2021 Pics : वित्त मंत्री का बजट भाषण सुनने संसद में सिलेब्रिटी, देखिए कौन कैसे आया...

Prabhat khabar Digital

2021-22 का बजट 6 स्तंभों पर टिका है. स्वास्थ्य और कल्याण, भौतिक और वित्तीय पूंजी और अवसंरचना, अकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना, नवाचार और अनुसंधान और विकास, न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन.

Budget 2021 | PTI

पीएम मोदी ने बजट पर कहा,' सभी राज्यों के विकास पर जोर देने वाला बजट, ‘जान भी, जहान भी’ बरकरार रखने वाला बजट, नियम और प्रक्रिया सरल बनाने वाला बजट, आम बजट से भारत का आत्मविश्वास बढ़ेगा.

PM Narenda Modi | PTI

बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी इस अंदाज में दिखीं.

hema malini | PTI

बीजेपी सांसद और अभिनेता बजट सेशन के लिए इस अंदाज में पहुंचे संसद.

Ravi Kishen | PTI

अमित शाह इस अंदाज में पहुंचे संसद. इस बजट में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अधिक फोकस किया गया. जिसमें स्वास्थ्य के लिए 2.38 लाख करोड़ रुपये दिये गये. कोरोना टीकाकरण के लिए 35 हजार करोड़ रुपये दिये गये.

amit shah | PTI

निर्मला सीतारमण ने कहा कि, बंगाल, तमिलनाडु, केरल में इकॉनोमिक कॉरिडोर बनाए जाएंगे. बैंकों के बही-खाते को दुरुस्त किया जाएगा. बैंकों के डूबे कर्ज के लिए मैनेजमेंट कंपनी बनेगी.

nirmala sitharaman | PTI

निर्मला सीतारमण ने कहा कि, पेंशन लेने वाले 75 साल से ज्यादा के सीनियर सिटिजन को इनकम टैक्स रिटर्न भरने की जरूरत नहीं.

budget 2021 | PTI