Prabhat khabar Digital
बिग बॉस 15 में तेजस्वी प्रकाश मजबूत खिलाड़ी बनकर सामने आई है. ऐसा कहा जा रहा ही इस सीजन वो ही विनर है. हालांकि ये बात सच है या नहीं, ये तो कल ही पता चलने वाली है.
तेजस्वी प्रकाश कई सीरियल्स में काम कर चुकी है. लेकिन क्या आप जानते है उनके सीरियल पहरेदार पिया पर काफी विवाद हुआ था.
इसमें वो 9 साल के बच्चे से शादी करती है और ये दर्शकों को पसन्द नहीं आया था. इसमें वो चाइल्ड एक्टर अफ्फान खान के अपोजिट दिखी थी.
शो में करण कुंद्रा के साथ उनका प्यार दर्शकों को काफी पसन्द आया. हालांकि दोनों में काफी लड़ाई भी हुई.
तेजस्वी प्रकाश इस वजह से विनर हो सकती है क्योंकि वो टास्क परफॉर्म करने में माहिर है. हर बार वो टास्क में अपना फुल प्रतिशत देती है.
तेजस्वी प्रकाश को अपनी बात रखनी आती है और वो अपना अलग स्टैंड रखती है.
तेजस्वी प्रकाश ने अपनी लाइफ को लेकर बिना डरे कई खुलासे किए. इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस में अच्छे से गेम खेला.