Bhumi Pednekar के वेट लॉस टिप्स से बनें 'फैट से फैब', एक्ट्रेस ने मां के बताएं नुस्खे से कम किया था वजन

Prabhat khabar Digital

भूमि पेडनेकर ने दम लगा के हईशा (Dum Laga Ke Haisha) फिल्म से अपने करियर को शुरू किया था, शुरूआत में किसी ने भी नहीं सोचा था कि इतनी हैवी हिरोइन कभी ग्‍लैमरस भी दिख सकती है

| instagram

भूमि पेडनेकर ने सोशल मीडिया पर अपनी वेट लॉस टिप्स शेयर भी की थीं. आपको बता दें भूमि ने अपना वजन कम करने के लिए किसी डायटिशियन का सहारा नहीं लिया. बल्कि वजन कम करने के लिए उन्होंने अपनी मां और इंटरनेट की मदद ली.

| instagram

भूमि पेडनेकर ने वेट लॉस प्रोग्राम की शुरुआत अपनी बॉडी को डिटॉक्स करने से शुरू की. इसके लिए रोज सुबह उठते ही वो एलोवेरा जूस पीती थीं.

| instagram

भूमि पेडनेकर ने बाहर के खाने के साथ-साथ चीज़, बटर और जंक फूड से भी तौबा कर ली. चीनी की जगह भूमि न् खजूर का सि‍रप, शुद्ध शहद और गुड़ शामिल किया.

| instagram

जिम जाने से पहले भूमि पेडनेकर मल्टीग्रेन ब्रेड, वाइट एग का ऑम्लेट खाती हैं. इसके बाद जब वे जिम से वापस आती हैं, तो पांच उबले अंटे खाती हैं, जिसमें सिर्फ वाइट पार्ट होता है.

| instagram

भूमि पेडनेकर ने एक इंटरव्‍यू में बताया था कि जब उन्हें बहुत तेज भूख लगती है तब वह मिक्सर में 1 गिलास पानी और 2 चमम्च दही मिला कर उसमें स्ट्रॉबेरीज को मिला कर पीती हैं. ये इंस्टेंट एनर्जी देता है.

| instagram

भूमि पेडनेकर डार्क चॉकलेट भी खा लेती हैं क्योंकि इसमें 70% कोकोआ, थोड़ी सी शक्कर और ढेर सारे एंटीऑक्‍सीडेंट होते हैं

| instagram