Shaurya Punj
पॉपुलर फूड गाइड टेस्ट एटलस ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ रेटेड स्टू और करी की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें शाही पनीर टॉप 5 में शामिल है.
टॉप स्टू और करी की इस लिस्ट में 5वां नंबर शाही पनीर को मिला है वहीं कीमा को 10वें स्थान पर रखा गया है.
10वें स्थान पर 4.6 की रेटिंग के साथ कीमा रखा गया है.
16वें पायदान पर चिकन कोरमा 4.5 की रेटिंग के साथ रहा.
दाल और गोवा विंदालू दोनों की 4.4 रेटिंग थी और क्रमशः 26 और 31 स्थान पर रहीं.
पाव भाजी और दाल तड़का 39वें और 40वें स्थान पर रहे.
दिलचस्प बात यह है कि चिकन टिक्का मसाला भी 38वें नंबर की लिस्ट में है