Air Purifying Plants: घर में लगाएं खास किस्म के पेड़-पौधों, हवा को बनाएं शुद्ध, प्रदूषण से करें बचाव

Prabhat khabar Digital

instagramबढ़ते प्रदूषण की वजह से ऐसे पौधों की मांग बढ़ती रही है जो एअर प्युरिफायर यानी वायु को शुद्ध रखने का काम करते हैं. आइए जानतें हैं कौन से हैं वो पौधे है.

Air Purifying Plants | instagram

बैम्बू पाम

बैम्बू पाम यह पौधा फॉर्मेल्डिहाईड जैसी जहरीली गैस को सोख लेता है. इसके साथ ही यह पौधा प्राकृतिक रूप से नमी के अवशोषक के रूप में भी कार्य करता है.

Bamboo Palm | instagram

एरेका पाम

एरेका पाम एरेका पाम एक ऐसा पौधा है जो कार्बन डाई आक्साईड को ऑक्सीजन में बदल देता है. हवा को फिल्टर कर उसे शुद्ध बनाने में ये पौधा सहायक है. मनी प्लांट के पौधे में वायु में मौजूद कार्बन डाई ऑक्साइड को ग्रहण करने की क्षमता होती है और यह ऑक्सीजन बाहर निकालता है.

Areca palm | instagram

मनी प्लांट

मनी प्लांट मनी प्लांट हवा में सीओ-2 कम कर सांस लेने के लिए शुद्ध ऑक्सीजन देता है। यही नहीं एलोवेरा में कई सारे औषधीय गुण होते हैं. यह पौधा हवा को शुद्ध रखता है.

Money Plant | instagram

स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट यह पौधा घर के अंदर मौजूद जहरीली गैसों नाइट्रोजन ऑक्साइड और फॉर्मेल्डिहाईड को सोखता है. इसे सजावट के रूप में भी रख सकते हैं.

Snake Plant | instagram

गुलदाउदी का पौधा

गुलदाउदी का पौधा ये पौधा हवा को शुद्ध करने के साथ घर की खूबसूरती को भी बढ़ाता है. ये कई रंगो में और बहुत ही मनमोहक होते हैं. इसे यह जड़ी बूटी का सदाबहार पौधा भी कहा जाता है.

Chrysanthemums | instagram

गोल्डेन पोथोस

गोल्डेन पोथोस एयर प्यूरीफायर करने वाले पौधों की लिस्ट में इस प्लांट का नाम भी बहुत बड़ा है. यह प्लांट; बल्ब या ट्यूब लाइट की रोशनी में पलता-बढता है. यह प्लांट बहुत आर्द्रता वाले माहौल में भी जीवित रह सकता है. यह प्लांट कार्बन मानोऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड गैस को ख़त्म करने में अहम् भूमिका निभाता है.

Golden Pothos | instagram