Prabhat khabar Digital
मेष राशि
आज का दिन अच्छा रहेगा. आज आपका अधिकतर समय बच्चों के साथ बितेगा. बच्चों के साथ मॉल में शॉपिंग करने भी जा सकते हैं. आज अचानक से आपके करीबी रिश्तेदार घर पर आएंगे. जिसके कारण घर का माहौल खुशनुमा रहेगा. बिजनेस के सिलसिले में दोस्तों से बातचीत हो सकती है. जिसका फायदा आपको भविष्य में मिलेगा.
वृषभ राशि / वृष राशि
आज किसी महत्वपूर्ण कार्य में अवरोध से वृषभ राशि के जातकों का मन चिंतित होगा. किसी विद्वान के विचारों से प्रभावित मन में उत्साह का संचार होगा. स्टूडेंट्स को अधिक मेहनत से सफलता मिलेगी. आत्मविश्वास रखें. धन लाभ होगा. आपके जरूरी काम जो हमेशा एक ही ढंग से होते आए हैं, उनमें कुछ नया होने के भी योग है.
मिथुन राशि
आप यदि होटल या सेवा के क्षेत्र में हैं तब आज का दिन आपके भविष्य के लिये शुभ है. भले ही ये अवसर आपको अभी लाभदायक ना लगे, लेकिन लंबे समय में इससे लाभ मिल सकता है. आगे चलकर आपको महसूस होगा कि आपका लिया गया कदम सही था.
कर्क राशि
आज का दिन सामान्य रहेगा. साथी को खुश करने के लिए कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं. आप आज जितना हो सकें दूसरों की राय लेकर ही किसी काम की शुरूआत करें सफलता मिलनी तय है. ऑफिस में आज आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है. आपका एक गलत कदम आपको परेशानी में डाल सकता है.
सिंह राशि
आज समाज में अच्छी इमेज बनेगी. धार्मिक कामों में मन लगेगा. कोई मांगलिक काम भी पूरा होगा. बिजनेस में फायदा होगा. आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी. पार्टनर से भी सहयोग मिलेगा. आप सही दिशा में सही फैसले लेंगे. प्रभु की भक्ति में आपका मन लग सकता है, आपको उनकी भक्ति में आराम का एहसास होगा. कड़ी मेहनत आपको सफलता के रास्ते पर लेकर जायेगी.
कन्या राशि
आज जरूरत पड़ने पर आपको मदद जरूर मिलेगी. कोई सत्ताधारी मुसीबत के समय आपकी मदद को आगे आएगा. इस सहायता का उपयोग करने में बिल्कुल भी ना हिचकिचाएं. आज आप किसी मुसीबत का हल करने में पूरी तरह से सफल रहेंगे. अगर आपको कोई परेशानी है तो उसे दुनिया से छिपाने की कोई जरूरत नहीं है .
तुला राशि
आज का दिन खुशियों भरा हो सकता है. कई तरह की जिम्मेदारियां भी पूरी हो सकती है. अपनी व्यावहारिकता से आपको सफलता मिलने के योग हैं. मन में किसी तरह की उत्सुकता भी हो सकती है. आपका रवैया दूसरों के लिए उदारता भरा हो सकता है. सोचे हुए काम भी पूरे होने के चांस हैं.
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए शुभ है. व्यापार में लाभ के योग बन रहे हैं. किसी रमणीय स्थल पर पर्यटन का आयोजन होगा. परंतु मध्याह्न के बाद आप का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ेगा. आंख के रोगों से कष्ट बढ़ सकता है. परिवारजनों के लिए उन्हीं के साथ खर्च करने का प्रसंग उपस्थित होगा. अपने प्रिय की खामियों को ढूंढने में समय बर्बाद न करें.
धनु राशि
अगर आप एक कलाकार या हस्तशिल्पी हैं तो आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा है. आज आप पाएंगे कि आपकी कलात्मकता अपनी चरम सीमा पर है, इसलिए आज आप बहुत बढ़िया विचारों को जन्म देंगे. अगर आप किसी संस्थान में काम करते हैं तो आपके उच्चाधिकारी किसी प्रोजेक्ट के लिए आपकी सराहना करेंगे. इसके लिए आपको बोनस या फिर प्रमोशन भी मिल सकता है.
मकर राशि
आज आपका दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. आज आप जिस काम को करें उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ करें. आज आपसे कई लोग मदद भी ले सकते हैं. आज आप लोगों को जरूरत के अनुसार ही सलाह दें. कई तरह की उलझनों और कामकाज में आप फंस सकते हैं. सभी के साथ प्यार से पेश आये. इस राशि वाले छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है.
कुंभ राशि
नए कार्य का आयोजन करने के लिए आज का दिन बहुत शुभ है. अपूर्ण कार्य पूर्ण होंगे. मित्रों, स्नेहीजनों से उपहार मिलेगा. व्यापार के क्षेत्र में नए संपर्कों से भविष्य में लाभ होने की संभावना में वृद्धि होगी. परिवारजनों और मित्रों के साथ आनंददायी क्षण बिताएंगे. आय में वृद्धि होने के योग हैं. छोटा-सा परंतु आनंददायी प्रवास होगा. उदास और अवसादग्रस्त न हों.
मीन राशि
यदि आप आईटी के क्षेत्र में काम करते हैं तब पाएंगे कि आप पर दबाव कुछ ज्यादा ही है. बहरहाल ये किसी बड़े प्रोजेक्ट के पूर्ण होने से पहले की दबावपूर्ण स्थिति है. चाहे कितना भी दबाव क्यों न हो, आप अपना काम सही समय पर पूरा कर लेंगे.अगर आपकी अपने कार्य के प्रति सकारात्मक सोच है तो आपको इसके बेहतर नतीजे प्राप्त होंगे.