ग्लोइंग त्वचा के लिए अपनाएं ये 7 टिप्स, सर्दियों में भी खिल उठेगा चेहरा

Neha Singh

पानी को साफ पानी से धोने के बाद इसकी स्क्रब से सफाई करें. स्क्रब लगाने से चेहरे की गंदगी दूर हो जाएगी. इससे डेड स्किन भी हट जाएगी. इसके बाद मॉश्चराइजर लगाएं.

skincare tips | Unsplash

ऐसे धोएं चेहरा

चेहरे पर स्टीम लें. इससे चेहरे की सभी गंदगी दूर हो जाती है. इससे चेहरे को आराम भी मिलता है.

steam | Unsplash

चेहरे पर स्टीम लें

स्किन की सेहत और ग्लो के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है खुद को हाइड्रेट रखना. आप अगर खुद को हाइड्रेट रखेंगे तो त्वचा पे भी नमी बनी रहेगी.

water intake | Unsplash

पानी पीते रहें

जंक और प्रोसेस्ड फूड कम खाने से स्वास्थ्य ठीक रहता है.बाहर के खाना ज्यादा खाने से स्किन ऑयली होने लगती है जिससे पिंपल्स और दाग-धब्बे होते हैं. इससे ग्लो खत्म हो जाता है.

no junk food | Unsplash

जंक फूड कम से कम खाएं

नियमित रूप से वर्कआउट करने से शरीर फिट रहता है. वर्कआउट से पसीना निकलता है जिससे आपके त्वचा की चमक बढ़ती है.

yoga | Unsplash

नियमित व्यायाम करें

नींद भरपूर लें. नींद पूरी होने से स्ट्रेस होता है. इसके बाद आप स्ट्रेस फ्री रहेंगे और त्वचा में नेचुरल ग्लो भी आएगा. 7-8 घंटे की नींद अच्छी सेहत और स्किन के लिए जरूरी है.

proper sleep | Unsplash

भरपूर नींद ले

त्वचा में निखार के लिए डायट में फल जरूर शामिल करना चाहिए. विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट युक्त फल जरूर खाएं.

fruits | Unsplash

फल जरूर खाएं

अगर आपने मेकअप किया है तो सोने से पहले मेकअप जरूर हटाएं. मेकअप लगा कर सोने से त्वचा की क्वालिटी बिगड़ जाती है.

no makeup at sleeping time | Unsplash

मेकअप लगाकर ना सोएं

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/life-and-style/winter-fashion-tips-look-fashionable-and-glamorous-include-these-things-in-your-wardrobe-mkh" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">also read</span></a>

skincare routine | Unsplash

करें ये स्किनकेयर रूटीन फॉलो