LIC के ग्राहक मैच्योरिटी पॉलिसी के क्लेम के लिए अब अपने नजदीकी LIC ऑफिस में डाक्यूमेंट्स जमा कर सकते है.
किसी भी ब्रांच में जमा कर सकेंगे मैच्योरिटी पेपर्स | Photo/Twitter
पॉलिसीहोल्डर किसी भी शाखा में जाकर सहायता के लिए अधिकृत अधिकारी से जानकारी ले सकता है.
किसी भी ब्रांच में जमा कर सकेंगे मैच्योरिटी पेपर्स | Photo/Twitter
हालांकि, ये व्यवस्था अभी टेम्पररी बेसिस पर शुरू की गयी है और 31 मार्च, 2021 तक लागू रहेगी. सफलता को देखते हुए आगे का निर्णय लिया जायेगा.
किसी भी ब्रांच में जमा कर सकेंगे मैच्योरिटी पेपर्स | Photo/Twitter
इसके लिए सर्विस ब्रांच की बाध्यता नहीं होगी. देश में 114 डिवीजनल ऑफिस, 2,048 शाखाएं, 1,526 सैटेलाइट ऑफिस और 74 कस्टमर जोन है जिसमे मैच्योरिटी क्लेम पेपर्स को जमा किया जा सकता है.
किसी भी ब्रांच में जमा कर सकेंगे मैच्योरिटी पेपर्स | Photo/Twitter
LIC के मुताबिक मैच्योरिटी क्लेम की प्रोसेसिंग मूल शाखा के जरिए ही होगी, लेकिन डिजिटल माध्यम के जरिए जिस शाखा पर डॉक्यूमेंट जमा कराए जाएंगे उस शाखा से मूल शाखा को डॉक्यूमेंट भेजे जाएंगे.
किसी भी ब्रांच में जमा कर सकेंगे मैच्योरिटी पेपर्स | Photo/Twitter
जल्दी ही LIC की IPO आने वाली है, ताकि पॉलिसीहोल्डर्स का ज्यादा फायदा हो सके.
किसी भी ब्रांच में जमा कर सकेंगे मैच्योरिटी पेपर्स | Photo/Twitter
Posted by : Vishwat Sen
| Photo/Twitter