LIC Jeevan Lakshya Policy डेथ के बाद भी बिना प्रीमियम के है चलती, उठाती है बच्चे की पढ़ाई की जिम्मेदारी

Prabhat khabar Digital

कई पॉलिसी ऐसी होती है जो डेथ के बाद कुल अमाउंट देकर बंद हो जाती है. लेकिन, एलआईसी की जीवन लक्ष्य पॉलिसी एकमात्र पॉलिसी है जो डेथ के बाद भी बच्चे की पढ़ाई के लिए रकम देती रहती है.

Jeevan Lakshya Policy Details | Lic Of India

इतना ही नहीं पॉलिसी अवधि के दौरान बच्चों को कैशबैक भी दिया जाता है ताकि उनकी पढ़ाई कम्पलीट हो सके. कई लोग इसे कन्यादान पॉलिसी के नाम से भी पुकारते है.

Jeevan Lakshya Policy | Lic Of India

आमतौर पर पिता बेटी की पढ़ाई व शादी के लिए भी इस पॉलिसी को खरीदते है. जो मैच्योरिटी के समय अच्छी रकम तो देती ही है साथ ही साथ टैक्स में डेढ़ लाख रुपए तक की छूट भी देती है.

Jeevan Lakshya Policy Kya Hai | Lic Of India

इस पॉलिसी को लेने के लि आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए जबकी अधिकतम 50 वर्ष.

Jeevan Lakshya Policy Lic | Lic Of India

नॉर्मल डेथ पर यह पॉलिसी सम इंयश्योर्ड अमाउंट नॉमिनी को देती है. जबकि, एक्सीडेंटल डेथ पर इंश्योर्ड अमाउंट का दोगुना दिया जाता है.

Jeevan Lakshya Policy Premium Chart | Lic Of India

इतना देने के बाद भी पॉलिसी चलती रहती है और बच्चे की पढ़ाई के लिए हर वर्ष कुल सम इंश्योर्ड का 10 फीसदी भी कैशबैक के रूप में दिया जाता है.

Jeevan Lakshya Policy Ki Jankari | Lic Of India