इस Time पर जन्मे बच्चों की कैसी होती है Personality, जानें

Shradha Chhetry

हर माता–पिता ये सोचते है की उनका बच्चा बड़ा होकर क्या बनेगा. यूं तो इसे जानने के लिए कई तरीके है. कुछ तरीकों में से एक तरीका है बच्चे के जन्म का समय.

बच्चे के जन्म के समय से जानें उसका व्यक्तित्व | unsplash

आपका बच्चा दिन में जन्मा है या रात में. उस समय के अनुसार आप उसकी पर्सनालिटी के बारे में पता लगा सकते है.

समय के अनुसार जानें बच्चे की पर्सनालिटी | unsplash

रात के 12 बजे से 2 बजे के बीच पैदा होने वाले बच्‍चों के लिए उनका परिवार सबसे पहले आता है. इनके कम्‍यूनिकेशन स्किल्‍स बहुत अच्‍छे होते हैं.

रात के 12 बजे से 2 बजे के बीच जन्में बच्चें | unsplash

रात के 2 से सुबह 4 बजे के बीच जन्‍म लेने वाले बच्‍चे सफल होने के लिए अपने आत्‍मविश्‍वास का इस्‍तेमाल करते हैं. इन्हें अकेले रहना पसंद नहीं होता.

रात के 2 से सुबह 4 बजे के बीच जन्‍म लेने वाले बच्‍चे | unsplash

सुबह 4 बजे से 6 बजे के बीच जिन बच्‍चों का जन्‍म होता है, वो बहुत ज्‍यादा पैशनेट होते हैं. इनके हमेशा खुश रहने की वजह से लोग इनसे प्‍यार करते हैं.

सुबह 4 बजे से 6 बजे जन्में बच्चें | unsplash

सुबह के 6 बजे से 8 बजे के बीच पैदा होने वाले बच्‍चे अपने मी टाइम और सोशल लाइफ के बीच संतुलन बनाकर रखना जानते हैं.

सुबह के 6 बजे से 8 बजे जन्में बच्चें | unsplash

सुबह 8 से 10 बजे वाले बच्‍चे थोड़े शर्मीले होते हैं लेकिन अपने नजदीकी लोगों से बात करने में ये हिचकिचाते नहीं हैं.

सुबह 8 से 10 बजे वाले बच्‍चे | unsplash

10 से 12 के बीच पैदा होने वाले बच्‍चे महत्‍वाकांक्षी होते हैं और अपने लक्ष्‍य को पाने के लिए मेहनत से कतराते नहीं हैं.

10 से 12 के बीच पैदा होने वाले बच्‍चे | unsplash

दोपहर के 12 से 2 बजे के बीच जो बच्‍चे पैदा होते हैं, वो अपने जीवन में किसी भी अवसर को खोना नहीं चाहते हैं.

दोपहर के 12 से 2 बजे के बीच जन्में बच्चें | unsplash

दोपहर के 2 से 4 बजे पैदा होने वाले बच्‍चे भाग्‍यशाली और पॉजिटिविटी से भरपूर होते हैं. इन्‍हें रिस्‍क लेना अच्‍छा लगता है.

दोपहर के 2 से 4 बजे पैदा होने वाले बच्‍चें | unsplash

शाम के 4 से 6 बजे वाले बच्‍चे आशावादी होते हैं. इनके आसपास हमेशा भरोसेमंद लोग रहते हैं. शाम के 6 से रात के 8 बजे के बीच जो बच्‍चे पैदा होते हैं, वो बहुत मेहनती होते हैं.

शाम के 4 से 6 बजे वाले बच्‍चें | unsplash

रात 8 से 10 के बीच पैदा होने वाले बच्‍चे बहुत दयालु होते हैं. वहीं रात के 10 से 12 बजे के बीच पैदा होने वाले बच्‍चों में लीडरशिप गुण होता हैं. ये लोगों को आसानी से पहचान लेते हैं.

रात 8 से 10 के बीच पैदा होने वाले | unsplash