राजधानी रांची के बाजार में जल्द ही 11 लाख रुपये (ऑन रोड कीमत) की स्कूटर आनेवाली है. बीएमडब्ल्यू मोटरराड की प्रीमियम मैक्सी स्कूटर सी400 जीटी मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये है
स्थानीय डीलर बीएमडब्ल्यू टाइटेनियम ऑटोज के अनुसार, अक्तूबर के अंत तक या नवंबर के पहले सप्ताह तक झारखंड और बिहार में यह स्कूटर उपलब्ध हो जायेगी.
इसकी अधिकतम रफ्तार 139 किलोमीटर प्रति घंटे की हैयह 9.5 सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है
यह स्कूटर दो रंगों- स्टाइल ट्रिपल ब्लैक और एलपाइन व्हाइट में उपलब्ध होगीइसमें टीएफटी डिस्प्ले, डिवाइस पेयरिंग, नेविगेशन और मल्टी कंट्रोलर है
इंफो फ्लैट स्क्रीन, ऑन बोर्ड कंप्यूटर, सेंटर स्टैंड, की-लेस राइड, डे-टाइम राइडिंग लाइट हैयह स्कूटर दो रंगों- स्टाइल ट्रिपल ब्लैक और एलपाइन व्हाइट में उपलब्ध होगी
350 सीसी के डिस्प्लेसमेंट के साथ वाटर कूल्ड सिंगल सिलिंडर फोर स्ट्रोक इंजन
इसमें कई खूबियां हैं. प्रीमियम स्कूटर के बारे में कोई भी व्यक्ति ओरमांझी स्थित शोरूम में जाकर विस्तृत जानकारी ले सकता है. लोग इसकी बुकिंग भी करा सकते हैं.- उत्कर्ष सिंघानिया, निदेशक, बीएमडब्ल्यू टाइटेनियम ऑटोज