कार्तिक पूर्णिमा इस साल 19 नवंबर, शुक्रवार यानी आज मनाई जा रही है. शास्त्रों में इस दिन को बेहद महत्वपूर्ण बताया गया है. कार्तिक पूर्णिमा का दिन देवी-देवताओं को खुश करने का दिन होता है. इसी उदेश्य से शुक्रवार को दूर दराज से लोग गंगा स्नान करने के लिए पटना पहुंच गए हैं.
| प्रभात खबर
धार्मिक मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिल जाती है.
गंगा स्नान करते लोग | प्रभात खबर
अगर आपका गंगा स्नान के लिए जाना संभव नहीं है तो घर पर ही पवित्र जल में गंगाजल मिलाकर स्नान किया जा सकता है.
गंगा स्नान करने आए भक्तों के लिए बाजार सज गया | प्रभात खबर
गंगा स्नान के लिए दूर दराज से लोग एक दिन पहले ही घाट पर पहुंच गए थे.
स्नान करने के लिए लोग एक दिन पहले ही गंगा किनारे पहुंच गए | प्रभात खबर