केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन से तबाही

Author: Amitabh Kumar

30 July/2024

ऊंचाई पर स्थित बस्तियों में मौजूद लोग भूस्खलन में फंस गए

फंसे होने के बाद लोग लगातार फोन कर मदद की गुहार लगाते रहे

वे रो रहे थे और खुद को बचाने की गुहार लगा रहे थे

भूस्खलन से लोग अपने घरों में फंस गए

पुलों के बहने और सड़कों के जलमग्न होने से लोगों को परेशानी हुई

लोगों के पास वहां से निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा

एक महिला को यह कहते हुए सुना गया- Please Help

धरती हिल रही है. चूरलमाला से बाहर आने का कोई रास्ता नहीं बचा

लोग घर में सो रहे थे. अचानक एक तेज आवाज सुनाई दी.