राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की मौजूदगी में डॉ मीसा भारती और फैयाज अहमद ने राजद प्रत्याशी के रूप में शुक्रवार को राज्य सभा के लिए नामांकन दाखिल किया.
विधानसभा में लालू यादव | प्रभात खबर
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के विधान सभा परिसर में पहुंचते ही राजद कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त नारेबाजी की. करीब आधा घंटा तक विधानसभा परिसर गूंजता रहा.
विधानसभा में लालू यादव | प्रभात खबर
लालू प्रसाद के अलावा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद, पूर्व मंत्री सह विधायक तेज प्रताप यादव व 50 से अधिक विधायक वगैरह मौजूद रहे.
विधानसभा में लालू यादव | प्रभात खबर
दोनों प्रत्याशियों ने तीन-तीन सेट में नामांकन किये. प्रत्येक सेट पर 10-10 विधायकों ने प्रस्तावक के रूप में हस्ताक्षर किये.
राजद प्रत्याशी के नामांकन के दौरान | प्रभात खबर
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती ने तीसरी बार, वहीं, फैयाज ने पहली बार राज्यसभा के लिए नामांकन किया है.
विधानसभा में लालू यादव | प्रभात खबर
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद करीब छह साल बाद विधानसभा परिसर में दाखिल हुए. इस दौरान वे पुरानी यादों में खोये से दिखे. वह नामांकन दाखिली के समय विधानसभा सचिव के कमरे में बैठे.
विधानसभा में लालू यादव | प्रभात खबर
विधानसभा में सबसे पहले तेजस्वी यादव पहुंचे थे. उसके बाद दूसरी गाड़ी से लालू प्रसाद यादव, मीसा भारती और तेज प्रताप यादव विधानसभा पहुंचे.
| प्रभात खबर