लालू यादव भारत के सबसे कम उम्र के लोकसभा सदस्यों में एक थे. लालू यादव महज 29 वर्ष की आयु में संसद पहुंचे थे.
लालू यादव महज 29 साल में बने थे सांसद | ट्वीटर
27 मार्च 1990 को लालू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया था. इससे पूर्व लालू प्रसाद यादव अपने बच्चों के साथ पशु चिकित्सा कॉलेज स्थित चपरासी क्वार्टर में रहा करते थे.
लालू यादव अपने बच्चों के साथ | ट्वीटर
लालू यादव की यह तस्वीर 9 जनवरी 1999 की है. लालू प्रसाद यादव किसी मामले में जेल में बंद थे. बेउर जेल से रिहा होने पर लालू यादव हाथी पर सवार हुए थे.
हाथी पर सवार लालू यादव | ट्वीटर
लालू प्रसाद यादव की यह तस्वीर जेडी पार्टी के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने के बाद 27 मार्च, 1990 की है. इस दौरान पटना के डाकबंगला चौराहे पर पान की दुकान पर नीतीश कुमार के साथ लालू प्रसाद यादव नजर आए थे.
लालू यादव बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ | ट्वीटर
यह तस्वीर 26 अप्रैल 1992 को मुख्यमंत्री कार्यालय की है. इस तस्वीर में लालू यादव अपने मित्र नीतीश कुमार से हाथ मिलाते नजर आए थे.
लालू यादव और नीतीश कुमार | ट्वीटर
लालू यादव की यह तस्वीर गांधी मैदान के चुनावी रैली की है. इस तस्वीर में लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ नजर आ रहे हैं.
लालू यादव और राबड़ी देवी | ट्वीटर