मुंबई में लॉकडाउन लगते ही इन टीवी 6 शोज ने रातों रात बदली शूटिंग लोकेशन

Prabhat khabar Digital

logo_app

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगले 15 दिनों तक कुछ टीवी शोज की शूटिंग राज्य से बाहर होगी. एकता कपूर के सीरियल कुंडली भाग्य की शूटिंग गोवा में करने की प्लानिंग हो रही है.

kundali bhagya | instagram

logo_app

सीरियल गुम है किसी के प्यार में की शूटिंग हैदराबाद में पूरी की जाएगी.

ghum hai kisikey pyaar meiin | instagram

logo_app

स्टार प्लस के सीरियल इमली की शूटिंग हैदराबाद में करने की बात हो रही है. टीम जल्द ही वहां के लिए रवाना हो सकती है.

imlie | instagram

रिपोर्ट के अनुसार, सीरियल मेहंदी है रचने वाली के मेकर्स भी अपनी टीम के साथ हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में शिफ्ट हो गए हैं.

mehendi hai rachnewali | instagram

सीरियल पांड्या स्टोर की शूटिंग बीकानेर में की जाएगी.

pandya store | instagram

खबरें हैं कि, टीवी शो 'तेरी मेरी एक जिंदड़ी' की टीम पंजाब जाने की तैयारी में जुट गई है.

teri meri ek jindri | instagram

सीरियल नमक इश्क का की शूटिंग हैदराबाद में होगी. जल्द की सीरियल की कास्ट शूटिंग सेट के लिए रवाना हो सकती है.

Namak Issk Ka | instagram