सीरियल कुंडली भाग्य में प्रीता का किरदार निभा रहीं श्रद्धा आर्या की लेटेस्ट तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वो बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश दिख रही हैं.
shraddha arya with friend | instagram
श्रद्धा आर्या रात रविवार को अपनी बेस्ट फ्रेंड पूजा ठाकुर के जन्मदिन पर पहुंची थीं जिसमें उन्होंने बहू बनी बेब वाली फील देती नजर आईं.
shraddha arya with friends | instagram
श्रद्धा आर्या इस पार्टी में ब्लैक स्ट्रीप्ड ड्रेस में नजर आईं और लाल चूड़ा पहने दिखीं. वो अपने फ्रेंड्स के साथ इस पार्टी में जमकर इंज्वॉय करती नजर आईं.
shraddha arya | instagram
इन तसवीरों को शेयर करते हुए श्रद्धा आर्या ने कैप्शन में लिखा, मेरी सबसे अच्छी दोस्त और मेरी सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम मां शारदा की बेटी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. हमेशा खुश और धन्य रहें !!!
shraddha arya party pics | instagram
श्रद्धा आर्या 16 नवंबर को भारतीय नौसेना अधिकारी राहुल शर्मा नागल के साथ विवाह बंधन में बंधी थीं. उनकी शादी की तसवीरें जमकर वायरल हुई थीं.
shraddha arya | instagram
श्रद्धा आर्या की शादी धूमधाम से हुई जिसमें उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. कोविड -19 महामारी के कारण कपल ने सिर्फ अपने प्रियजनों को इन्वाइट करने का फैसला किया.
shraddha arya husband photo | instagram
श्रद्धा आर्या टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं जो सीरियल कुंडली भाग्य में प्रीता का किरदार निभा रही हैं. उनके किरदार को फैंस बेहद पसंद करते हैं. एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोविंग है
shraddha arya husband | instagram