सीरियल कुंडली भाग्य में प्रीता का किरदार निभानेवाली श्रद्धा आर्या के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन फॉलोवर्स हो गये हैं.
shraddha arya | instagram
उन्होंने फैंस के साथ ये खुशखबरी साझा करते हुए अपनी बेहद खूबसूरत तसवीरें शेयर की हैं. इन तसवीरों में वो येलो कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत और स्टनिंग लग रही हैं.
shraddha arya | instagram
उन्होंने इस ड्रेस के साथ ट्रांसपेरेंट दुपट्टा कैरी किया है. उन्होंने ओपन हेयर के साथ मैचिंग ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है.
shraddha arya | instagram
इन तसवीरों पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. कुंडली भाग्य में श्रद्धा आर्या के आपोजिट नजर आ रहे करण लूथरा यानी धीरज धूपर भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाये हैं.
shraddha arya | instagram
धीरज धूपर ने कमेंट किया, कित्थे चले हो सूरजमुखी दा फूल बनके. वहीं माही विज ने उन्हें बेहद खूबसूरत लिखा है.
shraddha arya | instagram
बता दें कि, श्रद्धा आर्या टीवी की दुनिया के लिए नया चेहरा नहीं हैं, क्योंकि इससे पहले भी वो कई सीरियल्स में भी दिखाई दे चुकी हैं.
shraddha arya | instagram
इससे पहले श्रद्धा आर्या 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की', 'तुम्हारी पाखी' और 'ड्रीम गर्ल' जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल श्रद्धा कुंडली भाग्य में अपने किरदार प्रीता से लोगों का दिल जीत रही हैं.
shraddha arya | instagram