Kundali Bhagya की प्रीता ने करवाया ब्राइडल फोटोशूट, श्रद्धा आर्या की इन तसवीरों पर फैंस फिदा

Prabhat khabar Digital

कुंडली भाग्य की लीड एक्‍ट्रेस प्रीता यानी श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) अक्सर ही अपने स्‍टाइल सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं.

shraddha arya | instagram

श्रद्धा आर्या रेड ब्राइडल लहंगे में नजर आ रही है और उनका आउटफिट लोगों का ध्यान खींच रहा है.

shraddha arya | instagram

श्रद्धा आर्या का स्टाइलिश चूड़ा भी लोगों को आकर्षित कर रहा है. लोगों की निगाहें उनके इस प्यारे चूड़े से हट ही नहीं रही हैं.

shraddha arya | instagram

इस ड्रेस के साथ श्रद्धा आर्या ने मैचिंग ज्वैलरी कैरी की है.

shraddha arya | instagram

इस तस्वीर में श्रद्धा आर्या अपना घूंघट हटाकर पोज देती दिख रही हैं. उनकी इस अदा पर फैंस दिल हार बैठे हैं.

shraddha arya | instagram

श्रद्धा टीवी की दुनिया के लिए नया चेहरा नहीं हैं, क्योंकि इससे पहले भी वो कई सीरियल्स में भी दिखाई दे चुकी हैं.

shraddha arya | instagram

इससे पहले श्रद्धा आर्या 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की', 'तुम्हारी पाखी' और 'ड्रीम गर्ल' जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं.

shraddha arya | instagram