सीरियल कुंडली भाग्य में प्रीता का किरदार निभानेवाली एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या अपने लेटेस्ट फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. वो ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर ड्रेस में किसी परी से कम नहीं लग रही हैं.
shraddha arya | instagram
वो सिंगल शोल्डर ड्रेस में पोज देती नजर आ रही हैं. इसके साथ अटैच ट्रांसपेरेंट फुल स्लीव भी उनके लुक को अलग दिखा रहा है.
shraddha arya | instagram
उन्होंने इस अटायर के साथ मैचिंग ज्वैलरी कैरी की है. उन्होंने ईंयररिंग्स, ब्रेसलेट और रिंग पहना है. ओपन हेयर में एक्ट्रेस बेहद हसीन लग रही हैं.
shraddha arya | instagram
श्रद्धा आर्या की इस तसवीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
shraddha arya | instagram
प्रीता यानी श्रद्धा आर्या अक्सर ही अपने स्टाइल सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं. शो में उनकी और करण यानी धीरज धूपर की ऑनस्क्रीन जोड़ी को बेहद पसंद किया जाता है.
shraddha arya | instagram
श्रद्धा टीवी की दुनिया के लिए नया चेहरा नहीं हैं, क्योंकि इससे पहले भी वो कई सीरियल्स में भी दिखाई दे चुकी हैं.
shraddha arya | instagram
इससे पहले श्रद्धा आर्या 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की', 'तुम्हारी पाखी' और 'ड्रीम गर्ल' जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल श्रद्धा कुंडली भाग्य में अपने किरदार प्रीता से लोगों का दिल जीत रही हैं.
shraddha arya | instagram