श्रद्धा आर्या अक्सर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. अब उनकी कुछ और तसवीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
इन तसवीरों में वो कभी गॉर्डन में नजर आ रही हैं तो कभी बेडरूम में पोज देती दिख रही हैं.
श्रद्धा आर्या का जन्म 17 अगस्त 1987 को हुआ था. उनका पालन-पोषण नई दिल्ली में हुआ. उनके पिता एक बिजनेसमैन हैं. उनकी बहन दिव्या अग्रवाल एक मॉडल और ट्रैवलर है.
उन्होंने 2006 में अपनी शुरुआत की जब वह लगभग 19 साल की थीं, और यह परियोजना फिल्म Kalvanin Kadhali थी.
टीवी में आने से पहले वो 2004 में ज़ी टीवी के टैलेंट प्रोग्राम इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज में नजर आईं थीं, जहां वह पहली रनर अप थीं.
वो ड्रीम गर्ल और नच बलिए 7 जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. उनके करियर का ग्राफ लगातार ऊपर ही उठता रहा.
फिलहाल पिछले काफी समय से वो जी टीवी के कुंडली भाग्य का हिस्सा है. वो शो में प्रीता के किरदार से लोगों का दिल जीत रही हैं.