जी टीवी के फेमस सीरियल 'कुंडली भाग्य' की अदाकारा श्रद्धा आर्याआज एक जाना-पहचाना नाम हैं. शो में सिंपल और संस्कारी बहू के रोल में दिखने वाली श्रद्धा असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस है.
श्रद्धा आर्या का लेटेस्ट फोटोशूट वायरल हो रहा है जिसमें उनकी अदाएं देखने लायक है. वो रेड सूट और पोल्का डॉट दुपट्टे में पोज देती नजर आ रही हैं.
फैंस को उनका ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. फिलहाल श्रद्धा टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में प्रीता का किरदार निभा रही हैं.
पर्सनल लाईफ की बात करें तो, श्रद्धा आर्या ने साल 2015 में जयंत नाम के एनआरआई से सगाई की थी. लेकिन ये रिश्ता चल नहीं पाया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयंत ने एक्ट्रेस के सामने ये शर्त रखी कि अब वो एक्टिंग छोड़ दें. जिसके बाद ये सुनकर श्रद्धा ने अपनी सगाई तोड़ दी थी.
साल 2019 में श्रद्धा ने नच बलिए में जालंधर बेस्ड बिजनेसमैन आलम मक्कर के साथ भाग लिया था. उस समय कहा गया था कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे है. हालांकि, नच बलिए-9 के फिनाले के दो महीने बाद ही दोनों अलग हो गए थे.
श्रद्धा आर्या 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की', 'तुम्हारी पाखी' और 'ड्रीम गर्ल' जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं. वो म्यूजिक वीडियो और तमिल सिनेमा में भी काम कर चुकी है.