एक्ट्रेस अंजुम फकीह को बचपन से एक्टिंग का सपना था. उन्हें अपने इस सपने को पूरा करने के लिए ना सिर्फ घरवालों के विरोध का सामना करना पड़ा था, बल्कि घर तक छोड़ दिया था. अंजुम फकीह एक बेहद रुढ़िवादी परिवार से आती हैं.
kundali bhagya srishti aka anjum fakih | instagram
टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले, अंजुम ने देश के कुछ सबसे बड़े ब्रांडों के लिए मॉडलिंग की थी. उन्होंने मात्र 19 साल की उम्र से मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया था.
kundali bhagya srishti aka anjum fakih | instagram
हालांकि उनके लिए ये सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था. अंजुम फकीह के अनुसार, जब उन्होंने अपने घरवालों को मॉडलिंग के बारे में बताया था तो उनकी मां ने साफ साफ कह दिया था कि वो घर में रहते हुए ये सब नहीं कर सकती.
kundali bhagya srishti aka anjum fakih | instagram
अंजुम फकीह के अनुसार, इसके बाद उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए घर छोड़ दिया था. वो ज्यादातर अपने निगेटिव रोल्स के लिए जानी जाती हैं.
kundali bhagya srishti aka anjum fakih | instagram
उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत स्टार प्लस के रोमांटिक सीरिज तेरे शहर में से की थी. वो टाइम मशीन और एमटीवी के चैट हाउस जैसे शो में भी दिखाई दी थी.
kundali bhagya srishti aka anjum fakih | instagram
पीरियड ड्रामा 'एक था राजा एक थी रानी' में रानी रागेश्वरी की भूमिका निभाने के बाद अंजुम को खासा लोकप्रियता हासिल हुई थी. वो दिसंबर 2015 में इस शो में शामिल हुईं और 2016 तक भूमिका निभाई. उन्हें उनके निगेटिव किरदार के लिए काफी सराहना मिली थी. 2016 में शो उन्होंने शो छोड़ दिया.
kundali bhagya srishti aka anjum fakih | instagram
जुलाई 2017 से, वह लोकप्रिय टेलीविजन शो कुंडली भाग्य से जुड़ीं. शो में वो सृष्टि का किरदार निभा रही हैं. कुंडली भाग्य 2016 के बाद से ही टीआरपी लिस्ट में जलवा बिखेर रहा है. वर्तमान में ज़ी टीवी पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो है.
kundali bhagya srishti aka anjum fakih | instagram
उन्होंने एकता कपूर के सुपरनैचुरल सीरियल नागिन 5 में कैमियो रोल निभाया था. वो नूर बेग के किरदार में दिखाई दी थीं.
kundali bhagya srishti aka anjum fakih | instagram