कुमकुम भाग्य सीरियल पिछले कई सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. शो में प्रज्ञा और अभि की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं.
प्रज्ञा का रोल श्रीति झा निभा रही हैं. उन्होंने बालिका वधू में डॉ. गंगा का किरदार निभा रही हैं.
एक समय श्रीति झा सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली एक्ट्रेस में शुमार थी. उनकी सैलरी 75 हजार रुपये थी.
उन्होंने दिल्ली के एक कॉलेज से इंग्लिश ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया है.
टीवी एक्टर हर्षद चोपड़ा और कुणाल करण कपूर संग अफेयर की खबरों ने मीडिया में सुर्खियों बटोरीं.
उन्हें सीरियल धूम मचाओ धूम से इंडस्ट्री में इंट्री मिली. मालिनी शर्मा के किरदार के लिए उन्होंने कॉलेज में ही ऑडिशन दिया था.
वो इनदिनों टीवी शो कुमकुम भाग्य से लोगों का दिल जीत रही हैं और शो लगातार लोगों का फेवरेट बना हुआ है.