Entertainment
April 19, 2024
कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने ब्राइडल शावर में किया जमकर डांस, गोविंदा की भांजी इस दिन लेंगी सात फेरे
गोविंदा की भांजी और 'बिग बॉस 13' फेम आरती सिंह जल्द ही शादी करने जा रही है.
आरती 25 अप्रैल 2024 को नवी मुंबई के बिजनेसमैन दीपक चौहान संग सात फेरे लेंगी.
आरती का ब्राइडल शॉवर हुआ और इसमें वो मिनी ब्लू ड्रेस में काफी स्टनिंग लगी.
ब्राइडल शॉवर में आरती की भाभी कश्मीरा और भाई कृष्णा अभिषेक भी नजर आए.
अपने ब्राइडल शॉवर में आरती ने जमकर डांस किया.
आरती ने थोड़ा है बस थोड़े की जरूरत है, परिचय और वारिस जैसे सीरियल्स में काम किया है.
बता दें कि आरती और दीपक 25 अप्रैल को इस्कॉन मंदिर में शादी करेंगे.
Read Next
Also Read- Nysa Devgn Birthday: 21 साल की हुई काजोल- अजय देवगन की बेटी न्यासा