कृति सैनन अपने लेटेस्ट फोटोशूट में ब्राइडल लुक में नजर आ रही हैं
कृति सैनन के लहंगे में मोटिफ, स्टोन और मिरर वर्क की हैवी कढ़ाई की गई है. जिसे उन्होंने हैवी ज्वैलरी के साथ कैरी किया है
कृति के ब्लाउज पर भी लहंगे से मैचिंग कढ़ाई की गई है और इसके दुपट्टे में गोटा पट्टी का काम किया है
कृति यहां इतनी खूबसूरत दिख रही हैं कि फैंस की उन पर से नजरें हटाना भी मुश्किल हो गया है
कृति सनन की फिल्म मिमी पिछले महीने रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है
अब जल्द ही उन्हें 'आदिपुरुष', 'भेड़िया', 'बच्चन पांडे' और 'गणपथ' में भी देखा जाने वाला है
कृति सेनन का यह लहंगा मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है.