Technology

22 May, 2024

'Kriti Sanon हो सकती हैं गिरफ्तार...', वायरल पोस्ट ने मचाया हंगामा

यह विवाद कॉफी विद करण शो से शुरू हुआ, और एक्ट्रेस विवादों से घिर गईं. 

आरोप है कि एक्ट्रेस ने करण जौहर के चैट शो में एक ट्रेडिंग ऐप काे प्रोमोट किया.

विवाद बढ़ा, तो कृति ने इन खबरों को फेक बता फेक न्यूज फैलानेवालों पर लीगल एक्शन लेने की बात कही.

कृति सेनन ने कहा कि डीपफेक से बने ऐसे वीडियोज उनकी छवि बिगाड़ने और मानहानि के मकसद से फैलायी जा रही हैं.

कृति सेनन से पहले रतन टाटा, नारायणमूर्ति और विराट कोहली जैसे सेलेब्स भी ऐसे डीपफेक वीडियोज का  शिकार हो चुके हैं.