Entertainment

April 16, 2024

पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा की शादी का अनसीन वीडियो आया सामने, फेरों के वक्त फूट-फूटकर रोए थे एक्टर

बॉलीवुड पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने पिछले महीने 15 तारीख को सात फेरे लिए.

कपल की शादी को एक महीना हो गया है और उन्होंने अपनी वेडिंग का अनसीन वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में कपल शादी की सारे रस्में करते दिख रहे हैं.

चूड़ा सेरेमनी में पुलकित अपनी लेडीलव को एक लेटर पढ़कर सुनाते है और वो सुनकर उनकी आंखों में आंसू आ जाते है.

फेरों के वक्त पुलिकत फूट-फूटकर रोने लगे थे और फिर कृति ने उन्हें संभाला.

इस क्यूट वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, सबसे अच्छी बात जब पुलकित शादी के दिन रोता है. एक ने लिखा, हाय कितने प्यारे लग रहे दोनों.

करीब 5 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कपल शादी के बंधन में बंधे थे.