Entertainment

24th March, 2024

हल्दी समारोह में पुलकित और कृति ने लगाई मुल्तानी मिट्टी, हर एक फोटो है खूबसूरत

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने 15 मार्च को अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच सात फेरे लिए थे.

पुलकित और कृति ने हल्दी समारोह की तसवीरें पोस्ट की है.

कृति ने तसवीरें शेयर कर लिखा, हमारी हल्दी थोड़ी अपरंपरागत थी. मुल्तानी मिट्टी के पैक में शगुन के लिए हल्दी की एक चुटकी.

पुलकित और कृति ने हल्दी समारोह में खूब मस्ती की.

तसवीर में कृति बड़े प्यार से पुलकित के बाल ठीक करती दिख रही है.