Rinki Singh
26.08.24
भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण के जन्म का उत्सव मनाया जाता है
कृष्ण का जन्म मथुरा के कारागार में माता देवकी और वासुदेव के यहां हुआ था
गोकुल में नंद बाबा और यशोदा ने कृष्ण का पालन-पोषण किया।
कृष्ण का बचपन माखन चुराने की लीलाओं से प्रसिद्ध है।
कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उठाकर गांववासियों को इंद्र के प्रकोप से बचाया
कृष्ण ने कालिया नाग का वध कर गांववासियों की रक्षा की
कृष्ण ने अर्जुन को भगवद गीता का उपदेश देकर धर्म और कर्म का मार्ग बताया
मथुरा, वृंदावन और देशभर में जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाई जाती है