Janmashtami 2021 mathura: जन्माष्टमी पर दुल्हन की तरह सजी मथुरा, देखें लाइव खूबसूरत नजारा

Prabhat khabar Digital

आज जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा नगरी को दुल्हन की तरह सजाई गई है.

आज जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा नगरी को दुल्हन की तरह सजाई गई है.

दुल्हन की तरह सजी मथुरा नगरी | सोशल मीडिया

krishna janmashtami 2021: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा को नयी नवेली दुल्हन की तरह सजायी गई है. यहां की चकाचौंध सजावट भक्तों को कण-कण में कान्हा की अनुभूति करा रहा है.

| सोशल मीडिया

उत्तर प्रदेश के वृंदावन स्थित ️इस्कॉन मंदिर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूरी तरह से सजधज कर तैयार है.

| सोशल मीडिया

31 अगस्त को गोकुल में नन्दोत्सव के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

| सोशल मीडिया

रामलीला मैदान के कार्यक्रमों में प्रमुख आकर्षण ब्रज के लोक संगीत, लोक नुत्य, रासलीला, जंगम जोगी, लोकगीत, नृत्य नाटिका, भजन, कत्थक नृत्य एवं महारास के प्रस्तुतीकरण होगा

| सोशल मीडिया

इस बार की जन्माष्टमी को यादगार बनाने के लिए मथुरा नगरी को सजाया गया है. जन्माष्टमी के पर्व पर मथुरा नगरी पूरी तरह से जगमग हो गई है.

| सोशल मीडिया

कोरोना काल के बाद यह पहली बार होगा जब मथुरा नगरी की सजावट इतनी भव्य होगी.

| सोशल मीडिया