केपी शर्मा ओली ने चौथी बार नेपाल के प्रधानमंत्री के
रूप में शपथ ली
Author: Pritish Sa
hay
15/July/2024
केपी शर्मा ओली ने सोमवार को चौथी बार नेपाल के प्रधान
मंत्री के रूप में शपथ ली. वो नयी गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे.
नेपाल की सबसे बड़ी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता को रविवार
को राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने प्रधानमंत्री नियुक्त किया.
ओली संसद में सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस और अन्य छोटे दलों के
साथ गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे.
केपी ओली पूर्व पीएम पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ की जगह लेंगे जो शुक्रवार को प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत हासिल नहीं कर पाये थे.
सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष ओली को राष्ट्रपति भवन के मुख्य भवन
शीतल निवास में पौडेल ने शपथ दिलाई.
राष्ट्रपति ने दो उप प्रधानमंत्री, प्रकाश मान सिंह और बिष्णु पौडेल को भी शपथ दिलाई. इसके अलावा 19 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली.
ओली को 30 दिनों के अंदर संसद में विश्वास मत हासिल करना होगा. 275 सीट वाली प्रतिनिधि सभा में कम से कम 138 मतों की जरूरत होगी.
Also Read: Emergency Release Date: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट हो गई फाइनल
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें