दुनिया के सबसे बड़े स्मारकों में से एक बुर्ज खलीफा अब कोलकाता में भी देखा जा सकता है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. दरअसल कोलकाता में दुर्गा पूजा के अवसर पर एक पंडाल का निर्माण किया गया है जिसकी बिल्कुल हू ब हू उसी का आकार दिया गया है.
दिन में कुछ ऐसा रहता है नजारा | प्रभात खबर
यह स्मारक उतना ही सुंदर और जगमगाता है जितना कि दुनिया की सबसे ऊंची इमारत दुबई में बुर्ज खलीफा. बस फर्क इतना होगा कि इसमें मां दुर्गे की प्रतिमा स्थापित होगी.
रात की रोशनी में जगमगाता बुर्ज खलीफा | प्रभात खबर
इसे श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब द्वारा बनाया गया है. जो कि लेक टाउन में स्थित है. इसे राज्य के अग्निशमन और आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस के संरक्षण में राजसी रूप देने के लिए विशेष प्रकाश व्यवस्था की जाएगी.
रंग बिरंगी लाइटें इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है | प्रभात खबर
इसकी सबसे खास बात ये है कि आप तिरंगे के साथ-साथ अन्य कई रंगों को भी देख सकेंगे और पवित्र शास्त्रों का जाप सुन सकते हैं. अगर आप भी दुबई जाकर इस दृश्य का लुत्फ उठाना चाहते हैं लेकिन मौका नहीं मिला है तो आप कोलकाता तो आ ही सकते हैं
इसकी उंचाई भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती है | प्रभात खबर
इसकी सबसे खास बात ये है कि आप तिरंगे के साथ-साथ अन्य कई रंगों को भी देख सकेंगे और पवित्र शास्त्रों का जाप सुन सकते हैं. अगर आप भी दुबई जाकर इस दृश्य का लुत्फ उठाना चाहते हैं लेकिन मौका नहीं मिला है तो आप कोलकाता तो आ ही सकते हैं
पंडाल के अंदर स्थित मां दुर्गे की प्रतिमा | प्रभात खबर
"यह एक बहुत ऊंची इमारत है और इसकी रोशनी भी अच्छी है जैसा हम देख रहे हैं. यह दिन में अलग और रात में अलग होता है. लोगों को यह पसंद आएगा क्योंकि दुबई जाने के लिए हर कोई सक्षम नहीं हैं. वे यहां कोलकाता में बुर्ज खलीफा को देखकर खुश होंगे.
बाहर से कुछ ऐसा दिखाई पड़ता है | प्रभात खबर