दुनिया में भारतीय रेलवे को चौथा नंबर का सबसे बड़ा नेटवर्क माना जाता है इसमें हर रोज लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं की रेलवे ट्रैक पर की तरह पत्थर क्यों नहीं डाले जाते.
know why are stones not laid on metro track | Prabhat Khabar Graphics
रेलवे ट्रैक पर जो पत्थर बिछे होते हैं उसे बैलेस्ट कहा जाता है. जब ट्रेन इस ट्रैक पर चलती है तो उस जगह पर तेजी से कंपन होता है और शोर भी बहुत होता है.
know why are stones not laid on metro track | Prabhat Khabar Graphics
जब कोई भी ट्रेन अपने ट्रैक पर चलती है तो तेज आवाज और ट्रैक पर कंपन होती है. आपको बता दें कि जो ट्रैक पर जो छोटे-छोटे पत्थर डाले जाते हैं वह इस आवाज को कम करने के लिए डाले होते हैं.
know why are stones not laid on metro track | Prabhat Khabar Graphics
इसके अलावा मेट्रो के ट्रैक जमीन से ऊपर बने होते हैं या जमीन के नीचे. इस वजह से भी इनका मेंटेनेंस करना सम्भव नहीं होता है.
know why are stones not laid on metro track | Prabhat Khabar Graphics
यहां हर 5 से 10 मिनट में मेट्रो आती है. इस वजह से इन ट्रैक्स को ब्लॉक करने से आम लोगों को परेशानी हो सकती है.
know why are stones not laid on metro track | Prabhat Khabar Graphics