फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का 'जब सैयां' सॉन्ग कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था. इस गाने में आलिया भट्ट संग रोमांस करते शांतनु माहेश्वरी नजर आ रहे हैं.
Shantanu Maheshwari | instagram
शांतनु माहेश्वरी और आलिया के बीच केमेस्ट्री भी कमाल लग रही है. दोनों के एक्सप्रेशन और अदा दोनों देखने लायक है.
Shantanu Maheshwari | instagram
लेकिन अब लोग शांतनु माहेश्वरी के बारे में जानना चाहते है. तो आपको बता दें कि वो एक एक्टर, बेहतरीन डांसर और कोरियोग्राफर है.
Shantanu Maheshwari | instagram
शांतनु माहेश्वरी कई टीवी और रियलिटी शोज में काम कर चुके है और वो टीवी इंडस्ट्री में जाना- पहचाना नाम है.
Shantanu Maheshwari | instagram
शांतनु माहेश्वरी 'दिल दोस्ती डांस' शो से काफी पॉपुलर हुए थे. इसके अलावा वो एमटीवी की गर्ल्स ऑन टॉप में भी दिखे थे.
Shantanu Maheshwari | instagram
शांतनु माहेश्वरी सोशल मीडिया पर काफी फेमस है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है.
Shantanu Maheshwari | instagram
शांतनु खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 के विनर भी रह चुके है. इसके अलावा उन्होंने नच बलिए सीजन 9 में भी भाग ले चुके है.
Shantanu Maheshwari | instagram