Hair Care Tips: कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा जैसे खूबसूरत बाल चाहिए तो ये आसान उपाय हैं खास आपके लिए

Prabhat khabar Digital

logo_app

अनुष्का शर्मा के मुताबिक अपने बालों को हवा में सुखाएं. ब्लो ड्रायर और अन्य ताप-आधारित उपकरणों को हटा दें, अपने बालों को हवा में सूखने दें. इस तरह आपको ये बता लग सकता है कि आपके बालों में हाइड्रेशन की कमी तो नहीं है.

| instagram

logo_app

दीपिका पादुकोण का बालों का सीक्रेट यह है कि बालों का मसाज करें ओर हफ्ते में एक बार बालों में नारियल का तेल लगाए.

| instagram

logo_app

कैटरीना ने Cosmopolitan पत्रिका को बताया कि वह नियमित रूप से अपने बाल धोती हैं, इससे बालों का झड़ना, बालों का पतला होना, रूसी जैसी समस्याएं से छुटकारा मिलता है.

| instagram

आलिया भट्ट हेयर प्रोडक्ट से दूर रहती है जब वो शूटिंग और कोई इवेंट में नहीं जा रही होती है तब. एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि, वो हर दो दिन में एक बार अपने बाल धोती है.

| instagram

प्रियंका चोपड़ा की मां ने उन्हें हेयर मास्क की रेसिपी बताई जो उनकी मां ने उन्हें दी थी. ये रेसिपी है कि- एक बड़ा चम्मच दही, 1 बड़ा चम्मच शहद, 1 अंडा सबको मिलाकर अपने बालों में लगाए और आधे घंटे बाद हल्का गर्म पानी से धो लें. इससे बाल काफी मुलायम हो जाते है.

| instagram