अनुष्का शर्मा के मुताबिक अपने बालों को हवा में सुखाएं. ब्लो ड्रायर और अन्य ताप-आधारित उपकरणों को हटा दें, अपने बालों को हवा में सूखने दें. इस तरह आपको ये बता लग सकता है कि आपके बालों में हाइड्रेशन की कमी तो नहीं है.
दीपिका पादुकोण का बालों का सीक्रेट यह है कि बालों का मसाज करें ओर हफ्ते में एक बार बालों में नारियल का तेल लगाए.
कैटरीना ने Cosmopolitan पत्रिका को बताया कि वह नियमित रूप से अपने बाल धोती हैं, इससे बालों का झड़ना, बालों का पतला होना, रूसी जैसी समस्याएं से छुटकारा मिलता है.
आलिया भट्ट हेयर प्रोडक्ट से दूर रहती है जब वो शूटिंग और कोई इवेंट में नहीं जा रही होती है तब. एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि, वो हर दो दिन में एक बार अपने बाल धोती है.
प्रियंका चोपड़ा की मां ने उन्हें हेयर मास्क की रेसिपी बताई जो उनकी मां ने उन्हें दी थी. ये रेसिपी है कि- एक बड़ा चम्मच दही, 1 बड़ा चम्मच शहद, 1 अंडा सबको मिलाकर अपने बालों में लगाए और आधे घंटे बाद हल्का गर्म पानी से धो लें. इससे बाल काफी मुलायम हो जाते है.