Oxygen Supply : नहीं मिल रहा है वेंटीलेटर तो घर पर ऐसे बढ़ाएं ऑक्‍सीजन लेवल

Prabhat khabar Digital

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण अस्पतालों में आईसीयू बेडों की कमी है तो कहीं ऑक्सीजन के सिलेंडरों की, ऐसे में रोगियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

| internet

देशभर के विशेषज्ञ इस कठिन समय से उबरने के लिए ऑक्‍सीजन की पूर्ति किए जाने की मांग के साथ ही कुछ ऐसी चीजों के बारे में भी लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं

| internet

एक स्वस्थ युवा प्रति मिनट 12 से 20 बार सांस लेता और छोड़ता है। लेकिन, इसकी सही दर प्रति मिनट 6 से 8 बार है

| internet

कोविड मरीजों के लिए प्रोन पोजिशन (Prone Position) उसी विकल्‍प में से एक है या कहें कि यह संजीवनी है. यह ऑक्‍सीजन वेंटिलेटर का सरल विकल्‍प है जिसे अपनाकर 80 फीसदी तक मरीज के ऑक्‍सीजन स्‍तर को ठीक रखा जा सकता है और मृत्‍यु के डर से भी बचा जा सकता है.

| internet

प्रोन पोजिशन की प्रक्रिया व्‍यक्ति को पेट के बल लिटाया जाता है. इसके बाद उसकी गर्दन के नीचे, साथ ही पेट और घुटनों से ऊपर दो तकिए लगाए जाते हैं. मरीज को आराम से लेटने और सांस लेने के लिए कहा जाता है. ऐसा कम से कम 40 मिनट तक करने से शरीर में ऑक्‍सीजन की मात्रा बढ़ने लगती है.

| internet

डॉक्‍टर मरीज को प्रोन पोजिशन की सलाह देते हैं, ताकि पेट के बल लेटने से फेफड़ों (Lungs) में ऑक्‍सीजनेशन अच्‍छे से हो और कार्बन डाई ऑक्‍साइड गैस बेहतर तरीके से बाहर निकल सके.

| internet

शरीर में ऑक्सीजन लेवल मेंटेंन रखने के लिए ताजी हवा में सांस लें. इसके लिए घर की खिड़कियां खुली रखें. बालकनी के दरवाजे खुले रखें. खूब पानी पीएं, गले को सूखा होने ना दें

| internet