बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी अपने कथित बॉयफ्रेंड केएल राहुल के साथ हाल ही में लंदन में एक लंबी वेकेशन मनाकर भारत लौटी हैं. दोनों की केमिस्ट्री हमेशा ही फैंस को इंप्रेस करती हैं.
KL Rahul and Athiya Shetty | instagram
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों रिलेशनशिप में हैं. हाल ही में राहुल ने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर इंटरैक्ट किया और अपने फैंस के सवालों के बेहद खूबसूरत जवाब दिये. इस दौरान आथिया ने भी सवाल पूछा.
KL Rahul and Athiya Shetty | instagram
अथिया ने राहुल से कहा कि, आपको मुझे फेसटाइम (वीडियो कॉल) करना चाहिए. इसपर राहुल ने अपनी दुखी होते हुए फोटो शेयर करते हुए लिखा, मेरा चेहरा जब तुम फेसटाइम नहीं उठाती हो. अपने जवाब में केएल राहुल ने अथिया को टैग भी किया है.
KL Rahul | instagram
दोनों में से किसी ने भी रिलेशनशिप को कन्फर्म नहीं किया है. दोनों ही स्टार अपनी पर्सनल लाइफ और रिलेशनशिप के बारे में बात करना पसंद नहीं करते हैं.
KL Rahul and Athiya Shetty | instagram
बता दें कि, के एल राहुल और अथिया एक ब्रांड प्रमोशन के दौरान मिले थे. इनके बीच दोस्ती हुई जो नजदीकियों में बदल गई. दोनों सेलेब्स सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं.
KL Rahul and Athiya Shetty | instagram
वहीं दोनों के बारे में आथिया के पापा सुनील शेट्टी ने दोनों को लेकर कहा था, वैसे ये बेस्ट रहेगा कि आप उन दोनों से इस बारे में बात करें. वैसे मुझे लगता है कि दोनों साथ में काफी अच्छे लगते हैं. दोनों गुड लुकिंग कपल है न?
KL Rahul and Athiya Shetty | instagram
बता दें कि अथिया शेट्टी अभिनेता सुनील शेट्टी और माना शेट्टी की बेटी हैं. उन्होंने 2015 की फिल्म हीरो से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म के प्रोड्यूसर सलमान खान थे और उनके हीरो सूरज पंचोली थे.
KL Rahul and Athiya Shetty | instagram