भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज KL Rahul और Athiya Shetty की शादी में अब बस सिर्फ एक दिन का समय बचा है. बीते शनिवार से दोनों की शादी की रस्में शुरु हो गईं हैं. इस शादी को बेहद ही सीक्रेट रखा गया है.
KL Rahul-Athiya Shetty | Instagram
राहुल और अथिया की शादी समारोह की शुरुआत 21 जनवरी को संगीत सेरेमनी और लेडीज नाइट से हुई. तीन दिन तक चलने वाले इस समारोह में मेहंदी, हल्दी, कॉकटेल पार्टी से लेकर कई प्रोग्राम होंगे.
KL Rahul-Athiya Shetty | Instagram
मीका सिंह के अलावा कई पॉपुलर सिंगर इस समारोह का हिस्सा होंगे. सुनील शेट्टी, माना और आहान शेट्टी, दुल्हन अथिया के लिए स्पेशल डांस परफॉर्मेंस देंगे.
KL Rahul-Athiya Shetty | Instagram
संगीत नाइट के बाद 22 जनवरी को यानी आज महेंदी सेरेमनी होगी. जो कि खंडाला वाले फॉर्महाउस में होगा.
KL Rahul-Athiya Shetty | Instagram
वहीं सोमवार 23 जनवरी को राहुल और अथिया सात फेरे लेंगे. शादी समारोह में केवल 100 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है.
KL Rahul-Athiya Shetty | Instagram
शादी में मेहमानों के लिए 'नो फोन पॉलिसी' होगी. मैरिज सेरमनी में शरीक होने वाले सभी मेहमान रेडिसन होटल में ठहरेंगे.
KL Rahul-Athiya Shetty | Instagram
शादी के बाद अप्रैल में राहुल और अथिया ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे, जिसमें बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के अलावा कई स्टार क्रिकेटर भी शामिल होंगे.
KL Rahul-Athiya Shetty | Instagram