England vs India, 2nd Test इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार शतक जमाकर केएल राहुल हीरो बन गये हैं. अब तक खेले गये दोनों टेस्ट में केएल राहुल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. खेल के साथ-साथ केएल राहुल अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी कुछ दिनों से काफी चर्चा में हैं.
दरअसल बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी को पिछले कुछ समय से केएल राहुल डेट कर रहे हैं. राहुल और अथिया का रिलेशनशिप अब खुलकर सामने भी आ चुका है. कई मौकों पर अथिया और केएल राहुल एक दूसरी की तसवीरें और पोस्ट पर कमेंट्स करते हुए पाये गये हैं.instagram
अथिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर हैं, इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तसवीरें शेयर कर दी. दूसरी ओर केएल राहुल भी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में ही हैं. इंग्लैंड में दोनों को एक साथ कई बार देखा भी गया, जिसके बाद साफ हो गया कि अथिया केएल राहुल के साथ ही दौरे पर गयी हैं.
इधर अथिया और केएल राहुल के रिलेशनशिप को लेकर बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने बड़ा बयान दे दिया है. अथिया के पिता सुनील से जब केएल राहुल और अथिया के रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसपर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
सुनील शेट्टी से पूछा गया कि क्या अथिया केएल राहुल के साथ इंग्लैंड दौरे पर गयीं हैं, तो बॉलीवुड अभिनेता ने कहा, ये सभी रिपोर्ट्स हैं और इसपर बोलने के लिए उनके पास कुछ भी नहीं है.
हालांकि लॉर्ड्स में जब केएल राहुल ने शतक जमाया था, तो सुनील शेट्टी ने भी क्रिकेटर की तसवीर शेयर की थी और बधाई दी थी. अथिया ने भी केएल राहुल के शतक का जश्न मनाया था और इंस्टा स्टोरी में राहुल की तसवीर में दिल का इमोजी शेयर कर बधाई दी थी.
कुछ दिनों पहले जब टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड में छुट्टियां मना रहे थे, तो उस समय कपल्स की तसवीर वायरल हुई थी. जिसे इशांत शर्मा की पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया था. केएल राहुल ने लॉर्ड्स में 129 रनों की शानदार पारी खेली थी.