कितने अमीर हैं बिहार के IAS-IPS अधिकारी?

मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा

मुख्य सचिव मेहरोत्रा के पास लगभग 20 लाख रुपये कैश, सोने की एक चेन और चार हीरे हैं. इसके अलावा लखनऊ में दो फ्लैट हैं.

बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी के पास 45 हजार रुपये नकद और चंडीगढ़ में एक पांच सौ वर्ग गज का आवास है. भट्टी ने अपने अपने सेवा काल में अब तक बैंक में 41.81 लाख रुपये जमा कराया है. बांड्स और शेयर में करीब 54 लाख रुपये का निवेश भी किया है.

डीजीपी भट्टी

डीजीपी भट्टी

डा एस सिद्धार्थ

डा एस सिद्धार्थ

कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डा एस सिद्धार्थ कैमरे के शौकीन हैं. उनके पास एक निकोन कैमरा, लेंस के अलावा एक पिस्टल भी है. उन्होंने बैंक में 52.81 लाख रुपये जमा कराया है. दिल्ली में एक 25 लाख का फ्लैट है. सिद्धार्थ ने बैंक से करीब 90 लाख रुपये का लोन लिया है. जिसमें अभी 75 लाख 52 हजार रुपये वापस करना शेष है.

कुमार रवि

कुमार रवि

पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि के 10 हजार रुपये नकद और 40 ग्राम सोना है.  पटना में 53 लाख रुपये एक फ्लैट है जो पत्नी के साथ संयुक्त नाम पर है.

राबर्ट एल. चोंगथू

राज्यपाल के प्रधान सचिव राबर्ट एल. चोंगथू के पास दो कार हैं. एक 2013 में खरीदी गई मारुति इरटिगा और दूसरी गाड़ी मारुति ब्रिजा जो 2018 में खरीदी गयी है. नकद के रूप में चोंगथू के पास 10 हजार रुपये हैं जबकि बैंक में करीब 1.60 लाख रुपये जमा हैं.

एन विजयलक्ष्मी

एन विजयलक्ष्मी

पशु व मत्स्य संसाधन विभाग की प्रधान सचिव डॉ एन विजयलक्ष्मी के पास 15 हजार कैश और बैंक में 31 लाख रुपये जमा हैं. उनके पास 15 लाख 92 हजार रुपये का गहना भी है. पटना में 37 लाख व तमिलनाडु में एक करोड़ 35 लाख रुपये का फ्लैट है. वहीं, तेलंगाना में 65 लाख रुपये का प्लॉट है.

केके पाठक

केके पाठक

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के पास नकद 15 हजार रुपये व बैंक खाते में 8.71 लाख जमा है. म्युचुअल फंड में 1.65 करोड़ का निवेश के अलावा पीपीएफ में 56.27 लाख रुपये हैं. पाठक के पास गाड़ी और ज्वेलरी नहीं है.

जितेंद्र सिंह गंगवार

एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार क पास 1.10 लाख नकद है वहीं बैंक खाते में करीब 1.14 करोड़ जमा है. म्यूचुअल फंड में भी 71 लाख का निवेश और 100 ग्राम सोना एवं 50 हजार का डायमंड है.