एक रिसर्च में सामने आया है कीवी फ्रूट खाने से मूड नियंत्रण और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार में मदद मिल सकती है.
Improves Mood | Unsplash
फाइटोन्यूट्रिएंट्स से भरपूर कीवी विटामिन डी और के से भरपूर होता है कीवीफ्रूट मूड कंट्रोल करने, डिप्रेशन को नियंत्रित करने और मेंटल हेल्थ में सुधार करने में सहायता करता है.
Rich in phytonutrients | Unsplash
खनिज और विटामिन से भरपूर कीवी में मौजूद विटामिन के खून के थक्के जमने में मदद कर सकता है और शरीर द्वारा विटामिन डी के अवशोषण में सहायता कर सकता है.
खनिज और विटामिन से भरपूर | Unsplash
कीवी में पोटेशियम भरपूर मात्रा में होता है. कीवी गुर्दे की पथरी के इलाज में मदद कर सकता है.
कीवी में पोटेशियम भरपूर मात्रा | Unsplash
कीवी वजन घटाने में मदद करता है. कम कैलोरी और आहार फाइबर से भरपूर कीवी वजन घटाने में एक उत्कृष्ट विकल्प के रूप में उभरता है.
Help in Weight Loss | Unsplash
विटामिन सी से भरपूर कीवी सूजन रोधी गुणों से भरा होता है. जो एक मजबूत प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने, शरीर को विभिन्न बीमारियों से बचाने में मदद करता है.
Kiwi is full of Anti-Inflammatory Properties | Unsplash
कीवी को अपने आहार में शामिल करने से आपके मेटाबॉलिज्म में सुधार होता है.
Improve Metabolism | Unsplash
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/life-and-style/leave-habit-of-keeping-shoes-and-slippers-scattered-vastu-remedies-will-give-relief-from-domestic-disputes-mkh" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">इसे भी पढ़ें </span></a>
समग्र स्वास्थ्य की रक्षा | Unsplash